WhatsApp

Mutual Fund SIP: ₹2500 की SIP से कितने सालों में मिलेगा, 1 करोड़ रुपए का रिटर्न, देखें कैलकुलेशन

Mutual Fund SIP: इस दुनिया में बहुत सारे निवेशक है, जिन्होंने बहुत साल पहले निवेश किया और अब वह लखपति या फिर करोड़पति बन चुके हैं। हालांकि, इतना सारा रिटर्न आपको किसी स्कीम में निवेश करने पर नहीं मिलता। अगर आपको लाखों करोड़ों रुपयों का फंड इकट्ठा करना हैं, तो इसके लिए आपको म्युचुअल फंड की एसआईपी में मासिक रूप से पैसे जमा करने होते हैं।

यहां पर आपको कई तरह की अलग-अलग एसआईपी में निवेश (SIP Investment) करने की सुविधा मिलती है। निवेश करने हेतु आप लोगों को म्युचुअल फंड की किसी एक अच्छी स्कीम की तलाश करके एसआईपी के जरिए निवेश करना होता है। अगर आप हर माह 2 हजार 500 रुपए की भी जमा करते हैं, तो आप 1 करोड रुपए तक फंड जुटा सकते हैं।

क्या होती है एसआईपी?

एसआईपी का मतलब सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान होता हैं। जिसमें आप लोगों को हर महीने अपने हिसाब से छोटी रकम या फिर बड़ी रकम नियमित रूप से निवेश (Investment) करनी होती है। आप इसमें न्यूनतम 500 रुपए जमा कर सकते हैं और वहीं अधिकतम अपने मुताबिक जितने चाहे उतने पैसे डिपॉजिट कर सकते हैं। यहां पर आपको अधिक निवेश करने की लिमिट नहीं होती हैं।

सीप का फायदा यही होता है आप जितना ज्यादा हर महीने पैसा जमा करेंगे, उतने ही कम समय में तगड़ा रिटर्न हासिल कर सकते हैं। जबकि, अगर आपकी क्षमता ज्यादा निवेश करने की नहीं है, तो आप छोटी अमाउंट से भी बड़ा फंड बना सकते हैं। क्योंकि, आपके यहां पर सीधा कंपाउंड ब्याज (Compund Interest) का फायदा मिलता है।

एसआईपी के फायदे?

आपको यहां निवेश करने पर 12 फ़ीसदी से लेकर 15 फ़ीसदी के बीच प्रतिवर्ष ब्याज मिलता है, जो लगभग बाकी स्कीमों की तुलना में काफी ज्यादा होता हैं। इसके अलावा अगर कोई निवेशक ELSS जैसे फंड स्कीम में निवेश करते हैं, तो आपको आयकर विभाग की तरफ से टैक्स में छूट मिलती है। इसके पश्चात अगर किसी दिन अचानक से मार्केट में तेजी से गिरावट देखने को मिलती हैं।

तो ऐसे में आप तुरंत एसआईपी को रोक कर नुकसान होने से बचा सकते हैं। इसके अलावा इसमें निवेश करने के बाद आपको ऑटो पेमेंट्स को ऑटोमेट करने की सुविधा मिलती है। यानी कि आपको हर महीने खुद से पेमेंट (Payment) करने की जरूरत नहीं होती है। क्योंकि, ऑटोमेटिक का विकल्प सक्रिय करने के बाद बैंक अकाउंट से पैसे डेबिट होंगे।

₹2500 से कितने सालों में बनेगा 1 करोड रुपए का फंड

2 हजार 500 रुपए की एसआईपी से 1 करोड रुपए का फंड बनाने के लिए आपको हर महीने लगातार 28 सालों तक निवेश करना होगा।

फिर आपको जमा की गई राशि पर सालाना 15 प्रतिशत ब्याज दर के मुताबिक आपको 97 लाख 53 हजार 419 रुपए ब्याज मिलेगा। जबकि, वहीं मैच्योरिटी पर पूरा रिटर्न 1 करोड़ 5 लाख 93 हजार 419 रुपए मिलेगा।

Leave a Comment