WhatsApp

Monthly Income Scheme: Wife के साथ खोले अकाउंट, 5 सालों तक हर महीने मिलेंगे ₹9250 जानिए कैसे?

Monthly Income Scheme: जो लोग ऐसी स्कीम की तलाश कर रहे हैं। जिसमें वन टाइम निवेश करके हर महीने कमाई हो सकें। तो ऐसी स्कीम पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही है। दोस्तों पोस्ट ऑफिस द्वारा ऐसी कई सारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिसमें अगर कोई भी निवेशक पैसे जमा करता है, तो उनको मैच्योरिटी पर बंपर रिटर्न मिलता है। डाकघर में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Small Savings Scheme) उपलब्ध है।

वैसे हम आपको इस आर्टिकल के जरिए पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) के बारे में बताने वाले हैं। इसमें आप लोग एकमुश्त रकम जमा करके हर महीने 5 सालों तक कमाई कर सकते हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो आपकी 1 साल में 1 लाख 11 हजार रुपए कमाई होगी और वहीं आप 5 सालों में 5 लाख 55 हजार रुपए स्कीम के तहत कमा लेंगे। जबकि, निवेश की गई राशि अलग से आपको वापस दी जाती है।

क्या है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम?

दोस्तों पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम जिसे लोग एमआईएस स्कीम (MIS Scheme) के नाम से पहचानते हैं। इसमें एक व्यक्ति सिंगल खाता खोल सकता है और वहीं 2 या फिर 3 व्यक्ति मिलकर जॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं। लेकिन यहां पर आपको लिमिटेड में पैसे जमा करने होते हैं।

मान लीजिए कोई निवेशक एकल खाता ओपन करता है, तो वह केवल अधिकतम 9 लाख रुपए की रकम एकमुश्त जमा कर सकते हैं। इसके अलावा वहीं जॉइंट अकाउंट वाले व्यक्ति इसमें ज्यादा से ज्यादा 15 लाख रुपए की रकम निवेश कर सकते हैं।

आकर्षित ब्याज के साथ मिलेंगे अन्य लाभ

मंथली इनकम स्कीम में आपको वर्तमान में सालाना 7.40 फ़ीसदी दर से ब्याज दिया जा रहा है। जब आप इसमें निवेश करते हैं, तो आपके पैसों को बिल्कुल खतरा नहीं रहता। जबकि, पैसे जमा करने के बाद आपको हर महीने फिक्स्ड ब्याज मिलता है। यह स्कीम उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है, जो लोग शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव से बचना चाहते हैं।

मान लीजिए आपने किसी शहर में खाता खुलवाया है और अब आप वहीं खाता दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर करवाना चाहते हैं, तो ऐसी सुविधा आपके लिए उपलब्ध की जाती है। अगर आप अपने बच्चे या फिर वाइफ को नॉमिनी बनाना चाहते हैं, तो यह भी सुविधा आपको मिलती है।

हर महीने कैसे मिलेंगे ₹9250 का ब्याज

दोस्तों आपको भी हर महीने 9 हजार 250 रुपए इनकम कमानी है, तो इसके लिए आपको 5 सालों तक 15 लाख रुपए जमा करने होंगे। फिर जाकर आपको 7.4 प्रतिशत ब्याज दर के मुताबिक हर महीने 9,250 रुपए का ब्याज आपको मिलता रहेगा।

Leave a Comment