WhatsApp

LIC Umang Policy Scheme: रोजाना 55 रुपए की बचत करके, हर साल मिलेंगे 48 हजार रुपए, जानिए कैसे?

LIC Umang Policy Scheme: सरकार की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन बहुत सारी योजनाएं वर्तमान में संचालित कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग करोड़ों लोगों ने इस कंपनी के विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अपना बीमा (Insurence) करवाया है। जबकि, बीमा के साथ पैसे भी निवेश किए जाते हैं। मतलब जब यह पॉलिसी मैच्योर हो जाती है, तब उनको बीमा के पैसे अलग से मिलते हैं।

और निवेश के पैसे अलग से मिलते हैं। आज इन योजनाओं में से हम एक पॉलिसी की बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) हैं। जब आपने टाइटल पढ़ा होगा कि 55 रुपए की बचत करके आपको हर साल 48,000 रुपए मिलेंगे। तो यह बात बिल्कुल सच है। लेकिन आपको इतने पैसे कैसे मिलते हैं। इसका कैलकुलेशन भी हमने आपको नीचे की तरफ बताया है। 

क्या है LIC जीवन उमंग पॉलिसी?

दोस्तों, एलआईसी द्वारा चलाई जा रही उमंग पॉलिसी प्लान (Umang Policy Plan) यह एक नॉन लिंक्ड होने के साथ पार्टिसिपेट लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी हैं। इस पॉलिसी में जो भी लोग निवेश करते हैं, तो उनको इस स्कीम के तहत पैसों के साथ आपके परिवार को सुरक्षा मिलती है। इसके अलावा यह प्लान खरीदने पर आपको बहुत से लाभ भी मिलते हैं।

जैसे की जब प्रीमियम भरने की वैलिडिटी खत्म हो जाती हैं, तो ऐसे में बीमा धारक को सर्वाइवल बेनिफिट (Survival Benifit) का लाभ पॉलिसी परिपक्व होने तक प्रदान किया जाता है। इसके अलावा मैच्योरिटी और साथ में डेथ पर लंप सम के पैसे LIC द्वारा बीमा धारक को दिए जाएंगे।

क्या होता है डेथ बेनिफिट?

जैसे हमने आपको पहले से बताया है कि इस पॉलिसी में आपको डेथ बेनिफिट का फायदा मिलता है। इसका मतलब यदि किसी बीमाधारक (Policyholder) की पॉलिसी के दौरान मृत्यु होती है, तो पॉलिसी धारक ने जितना भी पैसा जमा किया था।

वह सभी नॉमिनी को वापस दिया जाता है। जबकि, इसी के साथ सम एश्योर्ड के बराबर रिवर्सनरी बोनस (Bonus) और अतिरिक्त बोनस का फायदा दिया जाता है। इसके अलावा प्रीमियम में टैक्स को जोड़ा जाता नहीं हैं।

55 रुपए में कैसे मिलेगा 48,000 रुपए का लाभ

अगर कोई व्यक्ति 25 साल की उम्र में एलआईसी उमंग प्लान (LIC Umang Plan) 30 सालों के लिए 6 लाख रुपए के सम एश्योर्ड के साथ लेता है। तो उस हिसाब से आपको हर महीने 1 हजार 638 रुपए का प्रीमियम भरना होगा। यानी इस हिसाब से आपको रोजाना 55 रुपए की बचत करनी होगी। इसके बाद जब 55 साल की उम्र में इस पॉलिसी के सभी पेमेंट खत्म होते हैं।

तो उसके बाद आप लोगों को हर साल 48 हजार रुपए पॉलिसी मैच्योर होने तक मिलते रहेंगे। कैलकुलेशन के हिसाब से पॉलिसी होल्डर को परिपक्वता पर सम एश्योर्ड (Sum Assured) और बोनस मिलाकर 28 लाख रुपए आपको प्रदान किए जाते हैं। खास बात यह है कि इस पॉलिसी में मेच्योरिटी आयु 100 साल की है। मतलब आपको 100 साल की आयु तक मैच्योरिटी का लाभ मिलता रहेगा।

Leave a Comment