LIC Bima Sakhi Yojana: हमारे देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जिसका नाम एलआईसी है। इस कंपनी ने हाल ही में सरकार के साथ एक नई योजना की शुरुआत की हैं। जिसका नाम बीमा सखी योजना रखा गया है। खास बात यह है कि इस स्कीम को खास महिलाओं के लिए लांच किया गया है। यानी कि इसमें पुरुष आवेदन नहीं कर सकते हैं।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बता दे तो जब बीमा (Insurance) सखी स्कीम लांच हुई, तब 1 महीने के अंदर ही लगभग 50 हजार से अधिक महिलाओं ने अपना पंजीकरण कराया था। सरकार का यही उद्देश्य है कि महिलाएं अपने दम पर सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सकें। इतना ही नहीं बल्कि आपको काम क्या करना है? कैसे करना है? इसकी ट्रेनिंग भी दी जाती हैं।
ट्रेनिंग के साथ होगी कमाई
अगर आप सोच में पड़ी होगी कि आखिर ट्रेनिंग किसकी दी जाती है? तो देखिए आपको अगर हर महीने 7 हजार रुपए की कमाई करनी है, तो आपको एलआईसी में नौकरी करनी होती है। रही बात ट्रेनिंग की तो आपको इस योजना के अंतर्गत एलआईसी एजेंट की ट्रेनिंग प्रदान की जाती है और इसी के साथ महिलाओं को 5 हजार रुपए से लेकर 7 हजार रुपए तक वेतन दिया जाता है।
आपको यह ट्रेनिंग लगभग 3 साल लेनी होती है। महिलाओं को यहां पर पहले साल हर महीने 7 हजार रुपए की राशि दी जाती हैं। जबकि, दूसरे साल 6 हजार रुपए दिए जाते हैं और वहीं तीसरे साल 5 हजार रुपए मिलते हैं। जो महिला इन 3 सालों में अपना टारगेट पूरा करेगी। उन महिलाओं को कुछ प्रतिशत कमीशन भी दिया जाता हैं।
कितने साल तक लेनी होती है ट्रेनिंग
एलआईसी बीमा सखी योजना (LIC Bima Sakhi Yojana) के अंतर्गत महिलाओं को हर महीने ट्रेनिंग के पैसे दिए जाते है और यह ट्रेनिंग लगभग 3 सालों की होती है। प्रशिक्षण में आपको सब कुछ सही से बताया जाता है कि आपको काम कैसे करना है। यह होने के बाद महिलाओं को शुरुआत में कुछ पॉलिसीयों को टारगेट करना होता है।
जिसके आधार पर आपको हर महीने वेतन दिया जाता है। जो भी महिलाएं इस स्कीम में आवेदन करना चाहती हैं। उनकी कम से कम आयु हो 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 70 साल तक होनी चाहिए। इसके अलावा आपकी शैक्षणिक पात्रता न्यूनतम कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए। ध्यान दीजिए यहां पर कर्मचारियों के रिश्तेदार यहां पर आवेदन नहीं कर सकते हैं।
इस स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा। इसके बाद आपको नीचे की तरफ जाना है और वहां पर दिखाई दे रहे Click for Bima Sakhi के लिंक पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा।
जिसमें आपसे मांगी गई पूरी डिटेल्स दर्ज करनी है और हां जो आपने डिटेल्स दर्ज की हैं उसे फिर से एक बार जांचना है। ताकि, कोई गलती ना हो सकें। फिर आपको कैप्चा दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है।