Business Ideas: जैसे हम सब लोग जानते हैं कि अभी के समय में नौकरी हासिल करना बहुत ही मुश्किल हो गया है। इसीलिए ज्यादा से ज्यादा नौजवान युवा नौकरी न मिलने के वजह से घर पर बैठे हुए हैं। जबकि, कई ऐसे भी युवा होते हैं, जिनको नौकरी न मिलने की वजह से वह डिप्रेशन में चले जाते हैं। लेकिन दोस्तों अब आपको ना डिप्रेशन में जाने की जरूरत होगी और ना कहीं नौकरी (Job) ढूंढने की जरूरत होगी।
अगर आप हमारे बताए गए तरीकों से काम करते हैं, तो समय आने पर आप दूसरे लोगों को नौकरी दे सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या काम है? जहां हमें ही नौकरी नहीं मिल रही और हम भविष्य में लोगों को नौकरी दे सकते हैं। तो दोस्तों आपको कुछ ज्यादा नहीं करना है। केवल खुद का बिजनेस (Business) शुरू करना है। आप लोगों को पता ही होगा कि हम छोटा सा भी बिजनेस शुरू करते हैं, तो उसके जरिए कितने सारे पैसे कमा सकते हैं।
Affiliate Marketing
आपको ऑनलाइन काम के बारे में अच्छी तरह से पता है और आपके पास कंप्यूटर या फिर लैपटॉप है, तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। दरअसल, बिजनेस का नाम एफिलिएट मार्केटिंग है। इसमें आपको Amazon, Flipkart जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर एफिलिएट अकाउंट बनाना होता हैं। फिर उसके बाद अगर आपके लिंक से कोई व्यक्ति प्रोडक्ट खरीदता है।
तो आपको कंपनी द्वारा कमीशन दिया जाता है। अगर आपको कम समय में ज्यादा पैसे कमाने हैं, तो आप सोशल मीडिया पर अच्छे-अच्छे प्रोडक्ट्स की एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं। इससे यह होगा कि लोग आपके एफिलिएट लिंक के माध्यम से प्रोडक्ट खरीदेंगे और आपकी यहां पर कमाई (Income) होती रहेगी।
E-Commerce Store Business
अगर आपको नौकरी नहीं मिल रही। लेकिन आपके पास कुछ ऐसा टैलेंट है, जिसके माध्यम से आप कोई भी एक यूनिक प्रोडक्ट तैयार कर सकते हैं। तो ऐसे में आप ई-कॉमर्स स्टोर पर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यहां पर आपके द्वारा बनाए गए यूनिक चीजों को ई-कॉमर्स जैसी वेबसाइट पर लिस्ट करना है।
लिस्ट करने से पहले आपके अकाउंट बनाना होता है। आप यह अकाउंट Shopify, Amazon, Flipkart, Meesho वेबसाइट पर बना सकते हैं। हालांकि, आप अपनी खुद की ई-कॉमर्स वेबसाइट ओपन करके भी बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। प्रोडक्ट लिस्ट करने के बाद आप कमाई कर सकते हैं। अधिक कमाई करने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग की जा सकती हैं।
Graphic Designing
अगर आपके घर बैठे पैसे कमाने हैं, तो आप ग्राफिक डिजाइनिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। अगर आपको डिजाइनिंग नहीं आती है, तो यूट्यूब (YouTube) पर आप सीख सकते हैं। दोस्तों है यह एक नई बिज़नेस आईडिया है, जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
आपको यहां पर छोटा बिजनेस, स्टार्टअप्स, एवं इन्फ्लुएंस के लिए सोशल मीडिया पोस्ट, लोगो, ब्रोशर तथा ब्रांडिंग की डिजाइनिंग कर सकते हैं। आप यह डिजाइनिंग Canva, Adobe Illustrator पर आसानी से कर सकते हैं। यदि आपको बिजनेस में बढ़ोतरी करनी है, तो इसके लिए आप सोशल मीडिया और मार्केटिंग की मदद ले सकते हैं।